मथुरा: ट्रेन से कटकर दंपति की मौत 

उत्तर प्रदेश के मथुरा और कोसीकलां स्टेशन के शताब्दी एक्सप्रेस से कटकर एक दम्पति की मृत्यु हो गई;

Update: 2017-08-19 14:44 GMT

मथुरा।  उत्तर प्रदेश के मथुरा और कोसीकलां स्टेशन के शताब्दी एक्सप्रेस से कटकर एक दम्पति की मृत्यु हो गई। पुलिस ने आज यहां बताया कि दुर्घटना उस समय हुई जब कोतवाली क्षेत्र कृष्णानगर के पुराने तेल मिल के सामने रहने वाले 33 वर्षीय धर्मेन्द्र यादव अपनी पत्नी बबिता (30),तथा पिता रामनरेश(70)और छह वर्षीय पुत्र वसु तथा चार वर्षीय बेटी विशाखा के साथ कल रात किसी ट्रेन को पकडने भूतेश्वर स्टेशन पर गये थे कि रेल लाइन पार करते समय वह भोपाल से दिल्ली जा रही शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट आ गये जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।

उन्होंने बताया कि धर्मेन्द्र ने घटना होने के पहले अपने पिता, बेटी और बेटे को प्लेटफार्म नम्बर दो पर कैन्टीन के सामने चढ़ा दिया था लेकिन वे खुद न चढ़ सके।
दोनो के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
 

Tags:    

Similar News