मथुरा के सर्राफ सेल्समैन से लूट में 4 गिरफ्तार
कोतवाल सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि सेल्समैनों से हुई लूट में पकड़े गए बदमाशों के साथ उनके साथी महेश तोमर, सुखवीर और परवेश भी शामिल थे;
अलीगढ़। अलीगढ़ पुलिस ने एक माह पहले मथुरा के सर्राफ व्यापारी के सेल्समैनों से हुई 41 लाख की लूट मामले में पुलिस की गिरफ्त से भागे तीन में से दो बदमाशों को उसके एक अन्य साथी के साथ इगलास थाना क्षेत्र के जारौठ गांव के पास हुई मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। चारों बदमाशों के पास से तीन लाख रुपये व दो तमंचा व कारतूस बरामद हुए हैं।
एक जून को इगलास थाना के गांव साथिनी के पास बाइक सवार बदमाशों ने बस रोककर मथुरा के सरार्फा व्यापारी के दो सेल्समैन राजू व रवि सैनी से 1.656 किलो सोने के (41.41 लाख) के जेवर लूट लिए थे। इस मामले की सर्राफा व्यापारी की शिकायत दर्ज कराई थी।
इस मामले में अलीगढ़ पुलिस ने सासनी रोड काका चौराहे से शुक्रवार रात तीन आरोपियों अन्नू उर्फ भीमप्रकाश, देवा उर्फ देवानंद व बलदेव को पकड़ा था। उन्हें डाक्टरी परीक्षण के लिए सीएचसी ले जाया जा रहा था। लेकिन रास्ते से बदमाश अन्नू व देवा अपने एक साथी की मदद से पुलिस वालों को चकमा देकर भाग निकले थे।
कोतवाल सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि सेल्समैनों से हुई लूट में पकड़े गए बदमाशों के साथ उनके साथी महेश तोमर, सुखवीर और परवेश भी शामिल थे। बलदेव मथुरा के कोशदा ज्वेलर्स के यहां काम करता था। उसने ही महेश को वैद्यजी ज्वेलर्स के नौकरों द्वारा एक जून को सोना लेकर जाने की जानकारी दी थी। इसके बाद बदमाशों ने गांव साथिनी के समीप रोडवेज बस से दोनों नौकरों को उतारकर लूट को अंजाम दिया था।