मथुरा पुलिस ने 15-15 हजार के इनामी बदमाश गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में मथुरा हाईवे थाना क्षेत्र से पुलिस ने फरार चल रहे 15-15 हजार रुपये के दो इनामी बदमाश गिरफ्तार कर लिया।;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-20 19:44 GMT
मथुरा । उत्तर प्रदेश में मथुरा हाईवे थाना क्षेत्र से पुलिस ने फरार चल रहे 15-15 हजार रुपये के दो इनामी बदमाश गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस प्रवक्ता ने रविवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हाईवे थाने की पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त रुप से कार्रवई करते हुए आज सूचना पर पुलिस ने महोली रोड पुल के पास से दो इनामी वांछित अपराधी मानवेन्द्र व बौलर उर्फ विजय सिंह को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से 01 तमंचा और कारतूस बरामद किए गये।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ थाना हाईवे पर पंजीकृत मामलों में वांछित चल रहे थे, जिनकी गिरफ्तारी पर 15-15 हजार का इनाम घोषित था। गिरफ्तार बदमाशों को जेल भेज दिया गया है।