मथुरा : सूखाग्रस्त घोषित की मांग को लेकर किसानों ने दिया धरना

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग को लेकर किसानों ने आज राष्ट्रीय लोकदल(रालोद) के बैनर तले कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया;

Update: 2017-09-12 01:19 GMT

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग को लेकर किसानों ने आज राष्ट्रीय लोकदल(रालोद) के बैनर तले कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया ।

रालोद के जिला अध्यक्ष कुंवर नरेन्द्र सिंह ने धरने का नेतृत्व करते हुए कहा कि बारिश न/न होने से मथुरा सूखे की जबर्दस्त चपेट में है।

इसके बावजूद न/न तो नहरों और रजवाहों में पानी आ रहा है और न/न ही देहातों में पर्याप्त बिजली ही आती है जिसके कारण किसान की खरीफ की फसल बर्बाद हो गई है और रबी की फसल के लिए किसान प्रयास नही कर पा रहा है।
Full View

Tags:    

Similar News