गणित दिवस के अवसर पर प्रज्ञान में गणित मेले का आयोजन

गणित दिवस के मौके पर गुरूवार को प्रज्ञान पब्लिक स्कूल में महान गणतिज्ञ श्री निवासन रामानुज की 135वीं जयंती पर गणित मेले का आयोजन किया गया;

Update: 2022-12-23 04:42 GMT

जेवर। गणित दिवस के मौके पर गुरूवार को प्रज्ञान पब्लिक स्कूल में महान गणतिज्ञ श्री निवासन रामानुज की 135वीं जयंती पर गणित मेले का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्रों द्वारा स्टाल लगाकर गणित की अवधारना को प्रस्तुत किया गया। मेले विभिन्न विद्यालयों के अध्यापकों व छात्रों ने भाग लिया।

प्रज्ञान पब्लिक स्कूल जेवर की प्रधानाचार्या दीप्ति षर्मा ने बताया कि गणित मेले में विद्यालय के छात्रों द्वारा स्टाल लगाकर क्रय विक्रय के द्वारा लाभ हानि, प्रतिषतता, द्विविमीय, त्रिविमीय की अवधारणा को प्रस्तुत किया तथा उसके साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा भी गणित की विभिन्न अवधारणाओं को प्रस्तुत किया गया जिसके अंतर्गत भांगडा नृत्य के द्वारा ज्यामितीय आकर और चिन्हों को, तमिल गीत नृत्य के द्वारा वास्तविक संख्याओं को, अंकगणित की सुबह कार्यक्रम के तहत दैनिक जीवन में गणित की उपयोगिता को दर्षाया गया। इस दौरान जोड, घटाव, गुणा, भाग, रेखा व कोण के बारे में भी प्रस्तुति दी गई तथा श्री निवासन रामनुजन के जीवन पर लघु नाटिका प्रस्तुत की।

विद्यालय के प्रबंधक हरीष षर्मा द्वारा गणित विषय के विभिन्न विधालयों के पूर्व अध्यापकों का गणित में मेले को सफल बनाने में सहयोग करने पर आभार व्यक्त किया। इस मौके पर गणित के पूर्व अध्यापक धनेष कुमार गुप्ता, यतीष कुमार गुप्ता व द मदर डिवाइन इंटरनेषनल स्कूल की प्रधानाचार्या गुजन बंसल को सहयोग के लिये सम्मानित किया गया। इस मौके पर अषोक कुमार षर्मा, संजीव षर्मा, राधेष्याम चौधरी, देवेष माहेष्वरी, कुलदीप बंसल, लक्ष्मी षर्मा, मंजु षर्मा, हिना कौषिक, षालू अत्री, आदिल सैफी आदि लोग मौजद रहे।

Full View

Tags:    

Similar News