मातृत्व उम्र के साथ कम आकर्षक हो रहा है : जेनिफर
अभिनेत्री जेनिफर लॉरेंस का कहना है कि मातृत्व उम्र के साथ कम आकर्षक हो रहा है;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-17 17:08 GMT
लॉस एंजेलिस। अभिनेत्री जेनिफर लॉरेंस का कहना है कि मातृत्व उम्र के साथ कम आकर्षक हो रहा है। यह पूछे जाने पर कि उम्र बढ़ने के साथ वह मातृत्व के बारे में क्या सोचती हैं? लॉरेंस ने कहा, "मुझे बुरा नहीं लगता। यह उम्र के साथ कम होता जा रहा है, जिससे मुझे चिंता होने लगी है।"
उन्होंने कहा, "जब मैं 21 या 22 वर्ष की थी, तो मां बनने के लिए इंतजार नहीं कर सकती थी। अब मैं ऐसी हूं।"
वेबसाइट 'इटीऑनलाइन डॉट कॉम' के मुताबिक, ऑस्कर विजेता अभिनेत्री ने बताया कि वह प्रसिद्धि का प्रबंधन कैसे करती हैं।
उन्होंने कहा, "अब मुझमें समझ है। धैर्य है, लेकिन मुझे तो अब यह सब सोचने का समय भी नहीं मिलता। सबसे पहले यह कि वास्तव में वे अभिभूत कर देने वाले पल थे और मैं सोचती हूं, 'क्या मेरी बाकी जिंदगी यूं ही गुजरेगी?'।"