मां कत्यायनी स्वरूप के दर्शनों को कालकापीठ में उमड़ी भीड़
प्राचीन सिद्धपीठ श्री कालकाजी मंदिर में आज तड़के से ही हजारों भक्तों की भीड़ मां कालका के कात्यायनी स्वरूप की आराधना करने पहुंची;
नई दिल्ली। प्राचीन सिद्धपीठ श्री कालकाजी मंदिर में आज तड़के से ही हजारों भक्तों की भीड़ मां कालका के कात्यायनी स्वरूप की आराधना करने पहुंची। मंदिर के पीठाधीश्वर महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत जी महाराज की अगुवाई में शतचण्डी महायज्ञ, राष्ट्र रक्षा के कल्यार्ण किया जा रहा है।
दुर्गासप्तशती व मां का रात्रि जागरण अलौकिकता प्रदान कर रहा है।
मंदिर में आए भक्तों को महंत अवधूत ने बताया कि मां कात्यायनी ऋषि की पुत्री के रूप में मां ने उन्हीं के नाम पर अपना नाम कात्यायनी रखा जिस कारण यह देवी सर्वदा के लिए पिता के गौत्र से जुड गई। उन्होंने कहा कि मां के इस दिव्य स्वरूप की साधना करने से मां कृपा का लाभ भक्तों को मिलता है।
इस अवसर पर मंदिर में भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए प्रशासन के साथ-साथ वालियंटर्स भी दिन-रात जुटे है। प्रसाद व भंडारा भी निरंतर जारी है।