कराची में चीनी दूतावास पर हुए हमले का मास्टरमाइंड ढेर
चीनी दूतावास पर हुए हमले का मास्टरमाइंड एवं प्रतिबंधित संगठन बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) का मुख्य नेता असलम अफगानिस्तान के दक्षिणी प्रांत कंधार में आत्मघाती हमले में मारा गया;
क्वेटा । पाकिस्तान के कराची में चीनी दूतावास पर हुए हमले का मास्टरमाइंड एवं प्रतिबंधित संगठन बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) का मुख्य नेता असलम अफगानिस्तान के दक्षिणी प्रांत कंधार में आत्मघाती हमले में मारा गया है।
अफगानिस्तान से मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक कंधार के आईनो माइना इलाके में मंगलवार को एक मकान पर आत्मघाती हमला हुआ जहां बीएलए के कई नेता बैठक के लिए उपस्थित थे। हमले में असलम सहित पांच आतंकवादी मारे गये। मारे गये आतंकवादियों की पहचान संगत सरदारो उर्फ ताजो, करीम मार्री उर्फ रहीम बलोच, संगत अख्तर बलोच उर्फ रुस्तम, फ्रीड बलोच और सादिक बलोच के रूप में की गयी है।
बलूचिस्तान में अधिकतर आतंकवादी हिंसा के लिए जिम्मेदार बीएलए ने असलम उर्फ अचु की मौत की पुष्टि की है। संगठन ने स्वीकार किया कि असलम के साथ अन्य आतंकवादी भी मारे गये हैं।
असलम को चीनी दूतावास पर हुए हमले का मास्टरमाइंड माना जाता है। वह चंगाई जिले में चीनी इंजीनियरों को ले जारी बस पर हुए हमले में भी संलिप्त था।
अफगान मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक आत्मघाती हमले में असलम बुरी तरह घायल हो गया था। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। आत्मघाती हमलावर के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।