मास्टर एसोसिएश का चुनाव 25 को
हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन की जिला इकाई की बैठक गुरुवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में संपन्न हुई;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-02-23 14:39 GMT
पलवल। हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन की जिला इकाई की बैठक गुरुवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रधान भरत ङ्क्षसह डागर ने की।
बैठक में 25 फरवरी को जिला कार्यकारिणी के चुनाव को लेकर चर्चा की गई। इस अवसर पर प्रांतीय उपप्रधान भगवान ङ्क्षसह सौरोत ने बताया कि चुनाव राज्य प्रधान रमेश मलिक की अध्यक्षता में संपन्न कराए जाएंगे।
इस अवसर पर एसोसिएशन की अन्य गतिविधियों पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने अध्यापकों से अपील की कि 25 फरवरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पलवल बाल में पहुंचकर चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लें।