श्रीनगर के बोन एंड जॉइंट अस्पताल में भीषण आग, मरीजों को दूसरे अस्पताल भेजा गया

श्रीनगर के एक सरकारी अस्पताल में शुक्रवार रात को भीषण आग लगने के बाद अस्पताल प्रशासन यहां से कई मरीजों को बाहर निकालने में कामयाब रहा;

Update: 2022-03-05 08:40 GMT

श्रीनगर। श्रीनगर के एक सरकारी अस्पताल में शुक्रवार रात को भीषण आग लगने के बाद अस्पताल प्रशासन यहां से कई मरीजों को बाहर निकालने में कामयाब रहा। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि श्रीनगर के बर्जुल्ला में बोन एंड जॉइंट हॉस्पिटल में शुक्रवार रात के लगभग 9.30 बजे आग लग गई।

अस्पताल के पुराने भवन के तीसरी मंजिल के आपातकालीन कक्ष से आग लगनी शुरू हुई और फिर यह धीरे-धीरे अन्य वार्डों में फैलनी लगी। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग के गाड़ियों को मौके पर भेज दिया गया ताकि आग पर समय रहते काबू पाया जा सके।

पुलिस, राज्य आपदा अनुक्रिया बल (एसडीआरएफ), अग्निशमन विभाग कर्मी और स्थानीय स्वयंसेवी बारी-बारी से मरीजों को अस्पताल से बाहर करने के काम को अंजाम देते रहे।

हादसे की वजह से अस्पताल के बाहर अफरा-तफरी मची हुई थी, लोग सड़क पर बैठे हुए थे। स्थानीय लोगों का आरोप है कि वहां पर अन्य अस्पतालों में लेकर जाने के लिए ज्यादा एंबुलेंस उपलब्ध नहीं थे।

आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।

Full View

Tags:    

Similar News