नकाबपोश बदमाशों ने हथियारों के बल पर डाली डकैती
उत्तर प्रदेश में बागपत जिले के सिंघावली अहीर क्षेत्र में बेखौफ नकाबपोश बदमाशों ने हथियारों के बल पर सर्राफ के यहां पर लाखों की डकैती डाली और फरार हो गये;
बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत जिले के सिंघावली अहीर क्षेत्र में बेखौफ नकाबपोश बदमाशों ने हथियारों के बल पर सर्राफ के यहां पर लाखों की डकैती डाली और फरार हो गये।
डकैती की घटना को गंभीरता से लेते हुए मेरठ जोन के पुलिस महानिरीक्षक रामकुमार ने अमीनगर सराय की पुलिस चौकी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया ।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि सिंघावली अहीर इलाके में अमीनगर सराय कस्बा निवासी सर्राफ और कपड़ा कारोबारी विपुल कुमार जैन के शोरुम में कल शाम करीब सात बजे दो मोटरसाइकिलों पर सवार छह नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोल दिया और वहां लूटपाट शुरु कर दी।
विरोध करने पर बदमाशों ने दुकानदार के साथ मारपीट भी की। जैन के अनुसार बदमाश लाखों की नगदी और जेवरात लूटकर फरार हो गये । लूटपाट के बदमाश पुलिस को सूचना देने पर सर्राफ को जान से मारने की धमकी देते हुए हवाई फायर करते हुए फरार हो गए।
शोर शराबा होने पर अन्य व्यापारी मौके पर पहुंचे।घटना की सूचना के बाद देरी से पहुंची पुलिस को व्यापारियों के विरोध का सामान करना पडा । गुस्साएं व्यापारियों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा किया। मामले की सूचना पाते ही पुलिस उपाधीक्षक बागपत दिलीप सिंह भी मौके पर पहुंचे।
व्यापारियों ने सिंह का भी घेराव करते उनके साथ हाथापाई का भी प्रयास भी किया। पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए पुलिस की पांच टीमों का गठन किया गया है।
उन्होंने दावा किया जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। इस बीच पुलिस महानिरीक्षक मेरठ जोन रामकुमार ने घटना को गंभीरता को देखते हुए देर रात लापरवाही बरतने के आरोप में अमीनगर सराय की पूरी पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों को निलंबत कर दिया । चौकी पर तीन दरोगाओं के अलावा सात पुलिस कर्मी तैनात बताए गए हैं ।
कुमार ने बताया कि यदि थाने की पुलिस की भी कोई लापरवाही सामने आती है तो जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी । घटना के खुलासे के लिए बागपत क्राइम ब्रांच , घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस के अलावा मेरठ के एक पुलिस अधीक्षक को भी लगाया गया है । उन्होंने दावा किया घटना का जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।