‘एकता के लिए दौड़’ में भाग लेंगे मैरीकॉम और दीपा

ओलम्पिक पदक विजेता मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम और स्टार जिम्नास्ट दीपा करमाकर बुधवार को एकता के लिए दौड़ (रन फॉर यूनिटी) में हिस्सा लेंगे;

Update: 2018-10-31 00:23 GMT

नई दिल्ली। ओलम्पिक पदक विजेता मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम और स्टार जिम्नास्ट दीपा करमाकर बुधवार को एकता के लिए दौड़ (रन फॉर यूनिटी) में हिस्सा लेंगे। 

युवा मामलों एवं खेल मंत्रालय का खेल विभाग 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर ऐतिहासिक इंडिया गेट पर भारतीय खेल प्राधिकरण (साई), राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) और राष्ट्रीय युवा केन्द्र संगठन (एनवाईकेएस) के 2000 प्रतिभागियों के साथ एकता के लिए दौड़ का आयोजन कर रहा है।

खेल जगत की कई हस्तियां जफर इकबाल (ओलम्पिक खिलाड़ी, हॉकी), मैरीकॉम (ओलम्पिक पदक विजेता मुक्केबाज), शरद (पैरा एथलीट), दीपा (जिम्नास्टिक), अभिषेक वर्मा (तीरंदाजी) और सोनिया लाठर भी ‘रन फॉर यूनिटी’ में भाग लेंगे।

‘रन फॉर यूनिटी’ के आयोजन के लिए मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मंत्रालय ने प्रतिभागियों के लिए 2000 टी-शर्ट के साथ-साथ ‘फ्लैग-ऑफ फॉर द रन’ के लिए एक ध्वज की भी व्यवस्था की है।

Full View

Tags:    

Similar News