शहीद ब्रजकिशोर पंचतत्व में विलीन

जम्मू-कश्मीर में आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान ब्रज किशोर यादव का आज यहां राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया

Update: 2017-10-05 17:08 GMT

भागलपुर। जम्मू-कश्मीर में आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान ब्रज किशोर यादव का आज यहां राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया ।

जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र के कमलदह गांव से शहीद की शव यात्रा निकली जिसमें उसके पैतृक कमलदह गांव और उसके आसपास के क्षेत्रों के शामिल लोग ‘शहीद ब्रज किशोर अमर’ रहे के नारे लगा रहे थे ।

शहीद का शव कहलगांव स्थित उत्तर वाहिनी गंगा के किनारे पहुंचा जहां उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया ।
शहीद स्व. यादव के पुत्र अभिषेक कुमार ने उन्हें मुखाग्नि दी।

इससे पूर्व बीएसएफ और जिला पुलिस के जवानों ने सलामी दी तथा मातमी धुन बजायी । इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीद को श्रद्धांजलि दी।

Full View

Tags:    

Similar News