शहीद जवानों ने भारत के आत्मसम्मान की रक्षा की : आरएसएस
राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ(आरएसएस) ने लद्दाख में भारत-चीनी सेना के बीच संघर्ष में शहीद हुए 20 भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है;
By : एजेंसी
Update: 2020-06-18 02:49 GMT
नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ(आरएसएस) ने लद्दाख में भारत-चीनी सेना के बीच संघर्ष में शहीद हुए 20 भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। आरएएस के प्रमुख मोहन भागवत और सरकार्यवाह भैयाजी जोशी ने संयुक्त बयान में कहा, "आरएसएस उन सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करता है जिन्होंने देश की संप्रभुता, अखंडता और आत्मसम्मान के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है।"
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चीन को स्पष्ट संदेश देते हुए कहा था कि भारत के लिए देश की संप्रभुता और एकता महत्वपूर्ण है। भारत शांति चाहता है लेकिन अगर कोई उकसाएगा तो भारत इसका जवाब देने में सक्षम है।