संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, हत्या का आरोप

कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई;

Update: 2023-06-22 10:37 GMT

रबूपुरा। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। पुलिस को सूचना दिए बगैर शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। सूचना पर पहुंचे मृतका के मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए गांव में जमकर हंगामा किया और पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने शमशान से अवशेष बरामद कर जांच को भेजा है। पुलिस अनुसार क्षेत्र के गांव नगला कंचन में भूपेंद्र की पत्नी प्रिया (30) की पति से कहासुनी हो गई। जिसके बाद संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मृत्यु हो गई तथा उसका शव बाथरूम में मिला।

ससुराली जनों ने बगैर पुलिस को सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया था। बताया जाता है कि मूलरूप से आजमगढ़ निवासी प्रिया की 7 वर्ष पूर्व शादी हुई थी तथा पति से विवाद के चलते महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

मौत की सूचना पाकर गांव पहुंचे मृतका के मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया और मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने श्मशान से पूर्णतः जल चुके शव के अवशेष बरामद किए है।

पुलिस का कहना है कि अभी लिखित शिकायत नही मिली है। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Full View

Tags:    

Similar News