शादी के बंधन में बांधने जा रहे है बॉलीवुड सुपरस्टार, जानें कौन है वो सितारा?
इस साल शादियों के मौसम में कई कलाकारों ने अपनी शादी रचा ली है।;
Richa Chadha and Ali Fazal wedding: इस साल शादियों के मौसम में कई कलाकारों ने अपनी शादी रचा ली है। वही अब इन तमाम बॉलीवुड स्टार्स की शादियों के बाद अब बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और अली फजल शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। बॉलीवुड स्टार ऋचा चड्ढा और अली फजल ने अपनी जिंदगी की नई पारी की शुरुवात करने का फैसला लिया है। ऋचा चड्ढा और अली फजल ने शादी करने का फैसला कर लिया है।
रिपोर्ट्स की माने तो, ऋचा चड्ढा और अली फजल इस साल अक्टूबर के पहले सप्ताह में अपनी जिंदगी की नयी शुरुआत करेंगे। ऋचा चड्ढा और अली फजल की शादी की खबरें तो लंबे समय से चर्चा में बनी हुई हैं।
दिल्ली में पहले इन दोनों सुपरस्टार की प्री वेडिंग का फंक्शन्स होगा। प्री वेडिंग फंक्शन्स के बाद ऋचा चड्ढा और अली फजल 6 अक्टूबर को मुंबई में सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंधेंगे.
ऋचा चड्ढा और अली फजल की शादी की खबर सामने आने के बाद फैंस के बीच ख़ुशी का ठिकाना नहीं है। 2 साल पहले ऋचा चड्ढा और अली फजल ने ऐलान किया था कि वो दोनों एक दूसरे संग रिश्ते में हैं और अप्रैल में शादी करेंगे. कोविड-19 की वजह से दोनों ने अपनी शादी को पोस्टपोन कर दिया था.