इंसाफ के लिए निकाला कैंडल मार्च
जस्टिस फॉर इकिशा को लेकर पिता राघव शाह व अन्य लोगों ने बुधवार को फिल्म सिटी सेक्टर-16 में कैंडल मार्च निकाला;
नोएडा। जस्टिस फॉर इकिशा को लेकर पिता राघव शाह व अन्य लोगों ने बुधवार को फिल्म सिटी सेक्टर-16 में कैंडल मार्च निकाला। लोगों ने एक हाथ में इकिशा का पोस्टर व दूसरे में कैंडल लेकर विरोध दर्ज कराया।
साथ ही इकिशा के गुनहगारों को सलाखों के पीछे भेजने की मांग की। इस दौरान लोगों ने पैदल मार्च निकाला व इकिशा को श्रद्धांजली भी दी। पिता राघव शाह ने कहा कि बेटी को इंसाफ दिलाकर ही मानेंगे। इसके लिए अगले सप्ताह ही सुप्रीम कोर्ट याचिका पर सुनवाई करेगा।
नोएडा पुलिस की जांच पर बिल्कुल भी भरोसा ही नहीं रहा। न जाने क्या हो गया है पुलिस को वह कार्यवाही करने से क्यो कतरा रही है। लिहाजा आज फिल्म सिटी में कैंडल मार्च निकालकर इंसाफ की गुहार लगाई है। जरूरत पड़ी तो पीएमो और इंडिया गेट पर भी कैंडल मार्च निकालकर प्रदर्शन किया जाएगा।