कारगिल से कोहिमा तक मैराथन लखनऊ से रवाना
कारगिल पर विजय के 20वें साल में जम्मू कश्मीर के कारगिल वार मेमोरियल से कोहिमा के लिये शुरू हुई मैराथन यात्रा के दल को आज शुक्रवार की सुबह अगले गन्तव्य के लिये रवाना कर दिया गया ।;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-18 13:28 GMT
लखनऊ । कारगिल पर विजय के 20वें साल में जम्मू कश्मीर के कारगिल वार मेमोरियल से कोहिमा के लिये शुरू हुई मैराथन यात्रा के दल को आज शुक्रवार की सुबह अगले गन्तव्य के लिये रवाना कर दिया गया ।
25 सदस्यों का दल कल गुरूवार को लखनऊ के बख्शी के तालाब वायु सेना के स्टेशन पर पहुंचा था । आज सुबह वायु सेना स्टेशन के कमांडर ए राज ठाकुर ने दल को अगले स्थान के लिये रवाना किया । मैराथन दल 21 सितम्बर को कारगिल वार मेमोरियल से रवाना हुआ था ।
करीब 4 हजार पांच सौ किलोमीटर की यात्रा कर इस दल को आगामी 6 नवम्बर को कोहिमा वार मेमोरियल तक
पहुंचना है ।