तीन दिन के दौरे पर कोलकाता पहुंचे माराडोना

प्रशंसकों की भीड़ और कड़ी सुरक्षा के बीच अर्जेटीना के फुटबाल दिग्गज डिएगो माराडोना रविवार को तीन दिवसीय दौरे पर यहां पहुं;

Update: 2017-12-11 12:01 GMT

कोलकाता। प्रशंसकों की भीड़ और कड़ी सुरक्षा के बीच अर्जेटीना के फुटबाल दिग्गज डिएगो माराडोना रविवार को तीन दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे। माराडोना ने अपनी कार में बैठने से पहले अपने प्रशंसकों का हाथ हिला कर अभिवादन किया और फ्लाइंग किस दिए। 

अर्जेटीना का यह महान फुटबाल खिलाड़ी इस समय दुबई के क्लब अल-फुजाइराह एससी का कोच है। 

उनके साथ उनकी पार्टनर रोसियो ओलिवा थीं। वह कार में बैठी दिखीं।  माराडोना मंगलवार को बारासात में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की टीम के साथ चैरिटी मैच खेलेंगे।

उनका यह दौरा अक्टूबर में होना था, लेकिन इसे कई बार टाला गया। यह माराडोना का कोलकाता का दूसरा दौरा है। 

1986 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य माराडोना पहली बार यहां दिसंबर 2008 में आए थे। 

 

Tags:    

Similar News