छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने की युवक की हत्या

छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर क्षेत्र में नक्सलियों ने सोमवार शाम बस में सवार एक युवक को उतारकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस की टीम इलाके की घेराबंदी कर नक्सलियों को तलाश रही है;

Update: 2017-08-28 23:01 GMT

रायपुर/सुकमा। छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर क्षेत्र में नक्सलियों ने सोमवार शाम बस में सवार एक युवक को उतारकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस की टीम इलाके की घेराबंदी कर नक्सलियों को तलाश रही है।

सुकमा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने बताया कि नक्सलियों के संगम सदस्यों ने पोलमपल्ली थाना इलाके के कांकेरलंका कैम्प निवासी युवक की सोमवार शाम लगभग 5 बजे हत्या कर दी। युवक बस में सवार होकर पोलमपल्ली से कांकेरलंका की ओर जा रहा था। कांकेरलंका के करीब नक्सलियों ने वह बस रुकवाई, जिसमें युवक बैठा हुआ था। 

जांच में यह बात सामने आई है कि युवक सोनू ने एक नक्सली नेता से 30 हजार रुपये उधार लिए थे और चुका नहीं पा रहा था। 

बस से उतारे जाने के बाद वह भागने लगा। नक्सलियों ने पीछा कर उस पर तीर चला दिया। तीर लगने पर सोनू लहूलुहान हालत में पास के तालाब में जा गिरा, जहां उसकी मौत हो गई। 

सूचना पर स्थानीय पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बल के 223 बटालियन के जवान घटनास्थल पर पहुंचे। इलाके की घेराबंदी कर नक्सलियों की पतासाजी की जा रही है। 

सूत्रों का कहना है कि सोनू पुलिस महकमे में काम करता था। नक्सलियों ने उसे यह काम न करने की अंतिम चेतावनी दी थी। हालांकि पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि युवक की हत्या क्यों की गई।

Tags:    

Similar News