मुखबिरी के आरोप में नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या

छत्तीसगढ के कांकेर जिले में नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप लगाते हुये एक ग्रामीण की हत्या कर दी;

Update: 2017-10-02 13:42 GMT

कांकेर।  छत्तीसगढ के कांकेर जिले में नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप लगाते हुये एक ग्रामीण की हत्या कर दी। केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवानों ने नक्सलियों द्वारा लगाई गई एक बारुदी सुरंग भी बरामद की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार आमाबेड़ा थाना तहत ग्राम मदपोट निवासी तुलसी सोरी के घर कल देर रात सशस्त्र नक्सली पहुंचे और कुछ दूर ले जाकर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी।

सूचना मिलने के बाद आमाबेड़ा पुलिस आज सुबह घटना स्थल के लिए रवाना हो गई। दूसरी ओर अंतागढ़ थाने स्थित गांव चर्रेमर्रे के जल प्रपात के पास नक्सलियों ने करीब दो किलो की बारूदी सुरंग बिछाईं थीं। 

केन्द्रीय सुरक्षा बल के जवानों ने आज ये सुरंग बरामद कर उसे निष्क्रिय कर दिया। दक्षिण बस्तर क्षेत्र में कोंटा-जगरगुण्डा मार्ग पर कल देर रात प्रेशर बम की चपेट में आने से एक कांग्रेस पार्षद अशोक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। पार्षद को उपचार के लिए हैदराबाद ले जाया गया है।
 

Tags:    

Similar News