समर्पित नक्सली की मुखबिरी के आरोप में हत्या

 छत्तीसगढ के दक्षिण बस्तर में नक्सलियों ने एक आत्म समर्पित नक्सली को पुलिस मुखबिरी के आरोप में हत्या कर दी है। ;

Update: 2017-03-06 13:51 GMT

जगदलपुर।  छत्तीसगढ के दक्षिण बस्तर में नक्सलियों ने एक आत्म समर्पित नक्सली को पुलिस मुखबिरी के आरोप में हत्या कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार सुकमा जिला के दोरनापाल थाने के ग्राम पोगाभेज्जी का निवासी कलमू हिड़मा जो पूर्व में नक्सली था।

हाल ही में उसने पुलिस के समक्ष आत्म समर्पण किया था। कल रात नक्सली उसके घर आये और कुछ दूर उठाकर ले गये और गला रेत कर हत्या कर दी। घटना स्थल पर पुलिस बल पहुंच गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 

Tags:    

Similar News