एक परिवार के महिमामंडन में कई महापुरुषों को नजरअंदाज किया गया: पीएम मोदी
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी परिवार का नाम लिए बगैर करारा हमला बोला है
भोपाल। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी परिवार का नाम लिए बगैर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि एक परिवार के महिमा मंडन के लिए देश के महान सपूतों को भुला दिया गया।
मोदी ने मध्य प्रदेश के राजगढ़ के मोहनपुरा में वृहद सिचाई परियोजना के लोकार्पण के बाद कहा,"बीते चार वषरें में इस सरकार ने हर वर्ग के लिए काम किया, पहले की सरकारों को ऐसा करने से रोका नहीं गया था लेकिन जिस दल की सरकार ने दशकों तक देश पर राज किया, उन्होंने देशवासियों के सामथ्र्य पर भरोसा नहीं किया।"
एक समय था जब मध्य प्रदेश को देश के बीमारू राज्य के रूप में देखा जाता था और राज्य में शासन करने वाली कांग्रेस पार्टी को मध्य प्रदेश का कभी ये अपमान चुभता नहीं था और ना ही आने वाले भविष्य की उन्होंने कभी चिंता की : पीएम मोदी #PMInMadhyaPradesh
मोदी ने बगैर किसी का नाम लिए कहा, "जो लोग देश में भ्रम और झूठ फैला रहे हैं, उन्हें जमीनी हकीकत का पता ही नहीं है, इस देश में सिर्फ एक परिवार को महिमामंडित करने का काम किया गया और महान सपूतों को भुला दिया गया।"
ये देश का दुर्भाग्य रहा है कि एक परिवार का महिमामंडन करने के लिए देश के अनेक सपूतों को और उनके योगदानों को छोटा कर दिया गया और उनको भुला देने का भरपूर प्रयास किया गया : पीएम मोदी #PMInMadhyaPradesh
पीएम मोदी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को याद करते हुए उनके द्वारा भूमि सुधार के कार्यो का भी जिक्र किया।
आज डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की पुण्य तिथि है। आज मैं उनका पुण्य स्मरण करता हूँ, उनको नमन करता करता हूँ और आदर पूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ : पीएम मोदी #PMInMadhyaPradesh
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी कहते थे कि कोई भी राष्ट्र अपनी ही उर्जा से सुरक्षित रह सकता है, उनका अपने देश के साधनों, संसाधनों और देश के प्रतिभाशाली लोगों पूरा भरोसा था : पीएम मोदी #PMInMadhyaPradesh
देश के विकास में जनभागीदारी का महत्व समझते हुए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने जो रास्ते दिखाए थे वो आज भी उतने ही महत्वपूर्ण हैं : पीएम मोदी #PMInMadhyaPradesh
इससे पहले प्रधानमंत्री अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक, विशेष विमान से भोपाल पहुंचे थे।
मोहनपुरा वृहद सिचाई परियोजना के लोकार्पण समारोह में पहुंचे मोदी ने बांध का डिजिटल लेाकार्पण किया।
ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे आज 4 हज़ार करोड़ रुपए की मोहनपुरा सिंचाई परियोजना के लोकार्पण के साथ-साथ पानी की 3 बड़ी परियोजनाओं की शुरुआत करने का अवसर मिला : पीएम मोदी #PMInMadhyaPradesh pic.twitter.com/zfmCdUIBni
मोदी मोहनुपरा से हेलीकॉप्टर से इंदौर पहुंचेंगे, जहां नेहरू स्टेडियम में स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 पुरस्कार समारोह में शामिल होंगे और विभिन्न शहरी विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेगें। वह इंदौर हवाईअड्डे से शाम 5.50 बजे नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।