खाद बीज की कमी हुयी तो अधिकारियों पर होगी कार्रवाई: शाही

उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने आज कहा कि खरीफ की फसल के लिये खाद और बीज की कमी नहीं होने दी जायेगी;

Update: 2017-03-27 18:11 GMT

देवरिया।  उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने आज कहा कि खरीफ की फसल के लिये खाद और बीज की कमी नहीं होने दी जायेगी।

खाद और बीज की कमी के लिये जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।  शाही ने यहां पत्रकारों से कहा कि उत्तर प्रदेश के भीतर भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) का लोक कल्याण संकल्प पत्र पार्टी का चुनावी घोषणा पत्र नहीं है।

संकल्प पत्र में जो बाते कहीं गई हैं, उनके क्रियान्वयन के लिये सरकार कटिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि सरकार जनता, किसान और गांवों के लिये प्रतिबद्ध है।

इन तीनों को प्राथमिकता के आधार पर ‘सबका साथ, सबका विकास’ के आधार पर काम करेंगे। प्रदेश में खरीफ की फसल के लिये किसी भी प्रकार की खाद और बीज की कमी नहीं होने दी जायेगी। खाद और बीज की कमी आने पर वहां के अधिकारी जिम्मेदार होंगे तथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
 

Tags:    

Similar News