मैनपुरी सड़क दुर्घटना में युवक की मृत्यु, भाई घायल
उत्तर प्रदेश में मैनपुरी के भोगांव क्षेत्र में शुक्रवार को हुई सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मृत्यु हो गई जबकि उसका भाई घायल हो गया;
By : एजेंसी
Update: 2019-02-02 01:57 GMT
मैनपुरी। उत्तर प्रदेश में मैनपुरी के भोगांव क्षेत्र में शुक्रवार को हुई सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मृत्यु हो गई जबकि उसका भाई घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि भोगांव के मोहल्ला छोटा बाजार पुरानी आलू मंडी निवासी विपिन कुमार उर्फ प्रेमवीर 32 वर्ष अपने भाई धर्मेंद्र सिंह उर्फ मोनू के साथ बहन की ससुराल नगला मोती जा रहे थे। बिछवां क्षेत्र में छाछा गांव के पास जीटीरोड पर दिल्ली की तरफ से आ रही कन्नौज डिपो की रोडवेज बस ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे दोनों भाई घायल हो गए।
घायलों को जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में विपिन कुमार की मृत्यु हो गई। हादसे के बाद चालक फरार हो गया । पुलिस उसकी तलाश कर रही है।