मैनपाट कार्निवाल का लाखों बकाया ठेकेदार ने की जनदर्शन में शिकायत
छत्तीसगढ़ के शिमला कहे जाने वाले मैनपाट में कार्निवाल आयोजन में काम करने वाले ठेकेदारों को छरू महीना बीत जाने के बाद भी उनका भुगतान नहीं हो सका;
अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ के शिमला कहे जाने वाले मैनपाट में कार्निवाल आयोजन में काम करने वाले ठेकेदारों को छरू महीना बीत जाने के बाद भी उनका भुगतान नहीं हो सका है। एक ठेकेदारा द्वारा आज मंगलवार को जनदर्शन में भुगतान नहीं होने को लेकर शिकायत की है। ठेकेदार की मानें तो उसके स्वयं का और अन्य काम करने वाले ठेकेदार व केटरर का लगभग 40 लाख रूपये भुगतान बकाया है। ठेकेदार ने नाम न लिखने की शर्त पर यह भी आरोप लगाते हुये बताया कि शासन प्रशासन व अन्य लोगों द्वारा चंदा के दिये रूपये से आयोजन सफल हुआ था।
आयोजन के बाद ठेकेदारों व अन्य लोग जो काम किये थे, उन्हें अब भुगतान के लिये चक्कर काटने पड़ रहे हैं। गौरतलब है कि सरगुजा जिले के मैनपाट विकासखण्ड में प्रतिवर्ष मैनपाट कार्निवाल का आयोजन होता है। इस आयोजन को देखने प्रदेश भर से लोग आते हैं। आयोजन में बॉलीवुड जगत की कई मशहूर कलाकार भी सिरकत करते हैं। आयोजन को लेकर सरगुजावासियों में अच्छा खासा उत्साह देखा जाता है। आयोजन को सफल बनाने वाले ठेकेदार को अपनी मेहनताना नहीं मिलने से वे परेशान हैं। ऐसे में अगली बार कार्निवाल में काम करने के लिये ठेकेदार कैसे रूचि दिखायेंगे। ठेकेदार की मानें तो दो ठेेकेदारों का 33 लाख रूपये, केटरर का 12 लाख, स्पोर्टस का डेढ़ लाख, फ्लैक्सी ढाई लाख व वाहन का 3 लाख रूपये बकाया है।
एक वर्ष से सीएम के दौरे पर खर्च का भी भुगतान है बाकी
मैनपाट कार्निवाल के साथ-साथ एक ठेकेदार का एक वर्षों से सीएम आगमन में लगाये गये स्वागत द्वार का भुगतान बाकी है। ठेकेदार की मानें तो तत्कालिन प्रशासनिक व विभागीय अधिकारी के मौखिक आदेश पर वर्ष 2016 में उसने मुख्यमंत्री आगमन के लिये स्वागत द्वार व बैनर लगाये थे, जिसका भुगतान अम्बिकापुर नगर निगम को करना था। ठेकेदार द्वारा बताया गया कि एक वर्ष बीत जाने के बाद भी उसका भुगतान नहीं हुआ है। उक्त दोनों भुगतान को लेकर ठेकेदार द्वारा शिकायत की गई है।