मनोज तिवारी ने केजरीवाल, ओखला विधायक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई

भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आप के ओखला से विधायक अमानतुल्ला खान पर रविवार को सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन के दौरान हमला करने की शिकायत दर्ज कराई;

Update: 2018-11-06 18:26 GMT

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आप के ओखला से विधायक अमानतुल्ला खान पर रविवार को सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन के दौरान हमला करने की शिकायत दर्ज कराई है। भाजपा के एक नेता ने आज  कहा, "तिवारी ने पुलिस उपायुक्त (उत्तरपूर्व) से सोमवार को केजरीवाल, ओखला विधायक व अज्ञात लोगों के खिलाफ एक लिखित शिकायत की है।"

उन्होंने रविवार को वजीराबाद इलाके में केजरीवाल द्वारा पुल के उद्घाटन के दौरान खान पर धक्का देने व मारपीट करने का आरोप लगाया है और इस घटना को 'दुर्भाग्यपूर्ण' बताया, क्योंकि उन्हें दिल्ली सरकार द्वारा आमंत्रित किया गया था।

कुछ मीडिया रपटों में मनोज तिवारी द्वारा एक पुलिसकर्मी से मारपीट की बात कही गई थी, जिससे उन्होंने इनकार किया है।
 

Tags:    

Similar News