मनोज सिन्हा ने जाना डॉ. फारूक अब्दुल्ला के स्वास्थ्य का हाल

जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा रविवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष एवं सांसद डॉ. फारूक अब्दुल्ला का हाल जानने के लिए श्रीनगर के एस.के. इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज पहुंचे;

Update: 2021-04-04 14:08 GMT

श्रीनगर।  जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा रविवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष एवं सांसद डॉ. फारूक अब्दुल्ला का हाल जानने के लिए श्रीनगर के एस.के. इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज पहुंचे।

उल्लेखनीय है कि डॉ. अब्दुल्ला कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित है तथा एसकेआईएमएस में भर्ती है।

मनोज सिन्हा ने डॉ. फारूक के पुत्र एवं जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से एसकेआईएमएस मुुलाकात की तथा डॉ. अब्दुल्ला के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी हासिल की।

मनोज सिन्हा ने ट्वीट कर कहा, “मैंने डॉ. फारूक साहब के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी हासिल की तथा डॉक्टरों को उन्हें सबसे अच्छा उपचार मुहैया कराने का निर्देश दिया। मैं उनकी लंबी आयु तथा स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।”

In Srinagar, I met Omar Abdullah at SKIMS Hospital, Soura. Enquired about Farooq Sahab's health and instructed the doctors to provide best treatment.
I pray for his long and healthy life. pic.twitter.com/7dRfIiouPC

— Office of LG J&K (@OfficeOfLGJandK) April 4, 2021

Tags:    

Similar News