मनोज पांडे बने रेलवे बोर्ड में सदस्य कार्मिक
भारतीय रेलवे कार्मिक सेवा के 1981 बैच के अधिकारी मनोज पांडे ने रेलवे बोर्ड में सदस्य कार्मिक का कार्यभार ग्रहण कर लिया है।;
By : एजेंसी
Update: 2019-11-04 14:27 GMT
नई दिल्ली । भारतीय रेलवे कार्मिक सेवा के 1981 बैच के अधिकारी मनोज पांडे ने रेलवे बोर्ड में सदस्य कार्मिक का कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
रेल मंत्रालय ने आज यहां एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। इससे पहले श्री पांडे रेलवे बोर्ड में कार्मिक महानिदेशक के पद पर थे।
अपने सुदीर्घ कार्यकाल में श्री पांडे ने विभिन्न जोनों में विभिन्न पदों पर काम किया। वह पश्चिम मध्य रेलवे, दक्षिण मध्य रेलवे और दक्षिण पूर्व रेलवे में 12 वर्ष से अधिक समय तक प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी के पद पर रहे। वह रेलवे बोर्ड में कार्यकारी निदेशक (प्रशिक्षण एवं एमपीपी) रहे। जनवरी 2017 में वह रेलवे बोर्ड में अतिरिक्त सदस्य के रूप में पदोन्नत हुए।