मनोहर पर्रिकर की अंतिम यात्रा जारी, उमड़ा जनसैलाब

पर्रिकर का अंतिम संस्कार कैंपल स्थित एसएजी ग्राउंड में राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा;

Update: 2019-03-18 19:41 GMT

नई दिल्ली।  गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का रविवार देर रात 63 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। अंतिम दर्शन के लिए उनकी पार्थिव देह घर से भाजपा कार्यालय से लाई गई थी। इसके बाद इसे कला अकादमी में भी कुछ देर रखा गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा पहुंचकर पर्रिकर को श्रद्धांजलि दी। कैंपल स्थित एसएजी मैदान में अंतिम संस्कार किया जाएगा। 

Paid tributes to my friend Shri Manohar Parrikar.

He personified humility, simplicity and compassion.

The good work he has done will be remembered for years to come. pic.twitter.com/AX2o3yJZHe

— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) March 18, 2019


 

मनोहर पर्रिकर का पछिले एक साल से पैंक्रियाटिक कैंसर का इलाज चल रहा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पर्रिकर आधुनिक गोवा के निर्माता थे, उनके फैसलों ने भारतीय रक्षा क्षमताओं को बढ़ाया। उनके फैसलों ने भारतीय रक्षा क्षमताओं को बढ़ाया।
 

Full View

 

Tags:    

Similar News