मनमोहन सिंह ने मोदी सरकार की दो बड़ी गलतियां बताई

 कर्नाटक चुनाव प्रचार के सिलसिले में बेंगलुरू पहुंचे पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए सरकार की दो बड़ी गलतियां बताई।;

Update: 2018-05-07 15:30 GMT

 कर्नाटक। कर्नाटक चुनाव प्रचार के सिलसिले में बेंगलुरू पहुंचे पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए सरकार की दो बड़ी गलतियां बताई।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का नोटबंदी और जीएसटी लागू करने का फैसला जल्दबाजी में लिया गया है जिससे की अर्थव्यवस्था को बहुत गहरा नुकसान पहुंचा है। 

 इस फैसले से देश के छोटे और मध्यम उद्योगों को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचा है और साथ ही  हजारों नौकरियों में कमी आई है। 

मनमोहन सिंह ने नीरव मोदी पर कहा कि यह साफ है कि 2015-16 में, नीरव मोदी के मामलों में कुछ गड़बड़ी थी फिर भी मोदी सरकार ने इस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की। इस मामले में कोई दोषी है तो वह वर्तमान की मोदी सरकार है । 

            

हमारे देश के किसी भी प्रधान मंत्री ने अपने प्रतिद्वंद्वी के बारे में बात करने के लिए प्रधान मंत्री कार्यालय का उपयोग नहीं किया है जो कि मोदी दिन-प्रतिदिन कर रहे हैं। यह पीएम मोदी को शोभा नहीं देता और  देश के लिए भी अच्छा नहीं है।

मोदी सरकार के  आर्थिक प्रबंधन से आम जनता का विश्वास बैंकिग व्यवस्था से धीरे-धीरे खत्म हो रहा है। हाल ही में हुई नगदी की समस्या को रोका जा सकता था। 

LIVE: Former Prime Minister Dr. Manmohan Singh addresses a press conference in Bengaluru. https://t.co/K8BJBwEywv

— Congress (@INCIndia) May 7, 2018


 

उन्होंने कहा कि किसी भी प्रधानमंत्री ने विपक्ष के बारे में ऐसा नहीं बोला है जैसा पीएम मोदी बोल रहे हैं।

आपको बता दें कि कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों के लिए मतदान 12 मई को होना है और नतीजे 15 मई को आएंगे। 

Full View

Tags:    

Similar News