मणिपुर :इंफाल में दुकान के सामने विस्फोट
मणिपुर की राजधानी इंफाल के कवाकाईथेल में आज सुबह एक दुकान के बाहर जोरदार विस्फोट हुआ;
By : एजेंसी
Update: 2018-11-03 10:37 GMT
इंफाल। मणिपुर की राजधानी इंफाल के कवाकाईथेल में आज सुबह एक दुकान के बाहर जोरदार विस्फोट हुआ।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह विस्फोट सीमेंट की एक दुुकान के बाहर हुुआ और इसकी वजह से दुकान का अगला हिस्सा नष्ट हो गया। इस विस्फोट में फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
विस्फोट की जानकारी मिलते ही पुुलिस ने घटनास्थल पर जाकर मामलेे की जांच शुरू कर दी है।