मणिपुर में बीजेपी की सरकार 20 मार्च को हासिल करेगी विश्वास मत
मणिपुर की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार 20 मार्च को विश्वास मत हासिल करेंगी;
इम्फाल। मणिपुर की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार 20 मार्च को विश्वास मत हासिल करेंगी। मुख्यमंत्री एन.बीरेन ने राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला द्वारा दिये गये कार्यक्रम के मद्देनजर शक्ति प्रदर्शन का निर्णय लिया है ताकि विधानसभा का सत्र तत्काल शुरू हो सके। सबसे वरिष्ठ सदस्य एस बीरा को अस्थाई अध्यक्ष नामांकित किया गया है।
नवनिर्वाचित सदस्य 19 मार्च को शपथ लेंगे और इसके अगले दिन विश्वास मत के बाद विधानसभा के नये अध्यक्ष का चयन किया जायेगा। डा.हेपतुल्ला 21 मार्च को विधानसभा के सत्र को संबोधित करेगी।
शपथ लिये जाने के बाद श्री बीरेन यूनाइटेड नगा काउंसिल (यूएनसी) द्वारा की गई आर्थिक नाकेबंदी को समाप्त कराने का प्रयास करेंगे। यूएनसी ने चुनावों में नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) का समर्थन किया है जो गठबंधन का हिस्सा है और उसे कैबिनेट में जगह भी दी गई है।