मणिपुर : 2 संगठनों के के बीच झड़प में 3 नगा उग्रवादी मारे गए

मणिपुर के नोनी जिले में रविवार को दो नगा चरमपंथी संगठनों के बीच झड़प में तीन उग्रवादी मारे गए;

Update: 2023-12-18 03:23 GMT

इंफाल। मणिपुर के नोनी जिले में रविवार को दो नगा चरमपंथी संगठनों के बीच झड़प में तीन उग्रवादी मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ''नोनी जिले के लामडांगमेई गांव में संदिग्ध ज़ेलियानग्रोंग यूनाइटेड फ्रंट (जेडयूएफ) और नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालिम-इसाक-मुइवा गुट (एनएससीएन-आईएम) के कैडरों के बीच गोलीबारी हुई, जिसमें दो जेडयूएफ और एक एनएससीएन-आईएम कैडर की मौत हो गई।

घटना की विस्‍तृत जानकारी लेने के लिए खौपुम पुलिस स्टेशन से एक पुलिस टीम इलाके में पहुंची। पुलिस को संदेह है कि यह झड़प अपने-अपने इलाके में वर्चस्व को लेकर हुई होगी।

Full View

Tags:    

Similar News