मणिकुमार बने केरल हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश
न्यायमूर्ति एस मणिकुमार ने यहां आज केरल उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली।;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-11 13:37 GMT
तिरुवनंतपुरम । न्यायमूर्ति एस मणिकुमार ने यहां आज केरल उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली।
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने यहां राजभवन में आयोजित समारोह में न्यायमूर्ति मणिकुमार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
न्यायामूर्ति मणिकुमार ने न्यायमूर्ति ऋषिकेश रॉय के स्थान पर मुख्य न्यायाधीश बने हैं जिन्हें उच्चतम न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन और इनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों के अलावा पूर्व राज्यपाल वी सदाशिवम
तथा केरल उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे।