माणिक सरकार ने राजभवन में तथागत राय को सौंपा इस्तीफा

 त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक सरकार ने आज यहां राजभवन में राज्यपाल तथागत राय से मिलकर उनको अपना इस्तीफा सौंप दिया।;

Update: 2018-03-04 15:51 GMT

अगरतला।  त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक सरकार ने आज यहां राजभवन में राज्यपाल तथागत राय से मिलकर उनको अपना इस्तीफा सौंप दिया।

त्रिपुरा के चार बार के मुख्यमंत्री रहे  सरकार आज दोपहर में  राय से मिले और अपना इस्तीफा सौंपने के दौरान उनके साथ 20 मिनट की संक्षिप्त चर्चा की।

#ManikSarkar submitted his resignation as Tripura CM to Governor Tathagata Roy. Sarkar will continue as the CM until the new govt is sworn in. pic.twitter.com/NkQc8oUQ2Z

— ANI (@ANI) March 4, 2018


 

 सरकार ने राजभवन के बाहर आकर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उनकी सरकार को दिये गये त्रिपुरा के नागरिकों के समर्थन के लिए उनका आभार व्यक्त किया। 

 सरकार ने कहा, “मैं त्रिपुरा के नागरिकों का धन्यवाद व्यक्त करना चाहता हूं जिन्होंने 20 साल तक मेरे नेतृत्व में हमारी सरकार को राज्य की सेवा करने का अवसर दिया। मैं सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों और हमें राज्य की सेवा में मदद करने वाले सभी हितधारकों का भी आभारी हूं।”

उन्होंने कहा कि पार्टी जनमत को स्वीकार करते हुए आशा व्यक्त करती है कि नयी सरकार राज्य के लिए बेहतर काम करेगी। 
 

Tags:    

Similar News