केरल पाला विधानसभा उपचुनाव में मणि सी. कप्पन जीते
केरल पाला विधानसभा उपचुनाव में लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) के मणि सी. कप्पन की जीत हुई है।;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-27 14:19 GMT
तिरुवनंतपुरम ।मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी(माकपा) की अगुवाई वाले लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट(एलडीएफ) के उम्मीदवार मणि सी कप्पन पाला विधानसभा उपचुनाव में विजयी हुए हैं।
उपचुनाव के लिए 23 तारीख को मतदान हुआ था। शुक्रवार को हुई मतगणना में कप्पन ने संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा(यूडीएफ) के उम्मीदवार टोम जोस पुलीक्कुन्नल को 2943 वोटों से शिकस्त दी ।
कप्पन को 54137 और जोस को 51194 वोट मिले। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के उम्मीदवार एन हरी 18044 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।