मेनका गांधी ने शिशु गृह के लिए सुमित्रा को दिया धन्यवाद
मेनका गांधी ने संसद भवन में शिशु गृह (क्रैच ) बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी देने के लिए लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को धन्यवाद दिया है।;
नयी दिल्ली। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने संसद भवन में शिशु गृह (क्रैच ) बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी देने के लिए लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को धन्यवाद दिया है।
गांधी ने आज ट्विटर पर महाजन को धन्यवाद देेते हुए कहा, ‘ संसद भवन में शिशु गृह अधिसूचित करने के लिए आपका धन्यवाद माननीया अध्यक्ष जी।’’ केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह शिशु गृह जल्दी ही काम करना शुरू कर देगा। यह कार्यस्थलों पर महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा।
लगभग 1500 वर्गफुट के क्षेत्र में बनने वाले इस शिशु गृह में कुशल कर्मचारी नियुक्त किये जायेंगे। इसमें माताओं के लिए स्तनपान कराने की जगह का भी विशेष प्रबंध होगा।
गांधी ने 29 मार्च 2017 को संसद भवन में शिशु गृह बनाने को लेकर लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा था।
सत्या सचिन