इंदौर से मंडीदीप लौटी छात्रा कोरोना पॉजिटिव

मध्यप्रदेश के इंदौर से रायसेन जिले के मंडीदीप लौटी एक छात्रा में कोरोना संक्रमण पाए जाने पर उसे भोपाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया;

Update: 2020-04-27 11:16 GMT

रायसेन । मध्यप्रदेश के इंदौर से रायसेन जिले के मंडीदीप लौटी एक छात्रा में कोरोना संक्रमण पाए जाने पर उसे भोपाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार छात्रा 22 अप्रैल को इंदौर से मंडीदीप लौटी थी। अगले दिन तबियत बिगडने पर उसे भोपाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसके सेंपल जांच के लिए भेजे गए, जिसकी रिपोर्ट आज प्राप्त हुयी, जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पायी गयी। परिवार में माता पिता के अलावा एक बहन और एक भाई है। प्रशासन ने कॉलोनी को कानटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया है।

जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 33 हो गयी है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी है।

Full View

Tags:    

Similar News