गडबेड़ा में मनाया गया मड़ई मेला व गुरु घासीदास जयंती

ग्राम गडबेड़ा में मड़ई मेला व गुरुघासीदास जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाया गया;

Update: 2017-12-28 15:29 GMT

पिथौरा। ग्राम गडबेड़ा में मड़ई मेला व गुरुघासीदास जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।  कार्यक्रम को लेकर हजारो की संख्या में आस पास के ग्रामीण व सामाजजन उपस्थित थे ।

मड़ई मेला व गुरुघासीदास जयंती के अवसर पर छतीसगढ़ के लोककथा मंच रात रानी छतीसगढ़ी नाईट आर्केस्टा का भी आयोजन हुआ ।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश किसान कांग्रेस महामंत्री द्वारिकाधीश यादव , अध्यक्षता पिथौरा जनपद उपाध्यक्ष पियुष अग्रवाल विशिष्ट अतिथि सरपंच प्रीतम साहू , उपसरपंच गौरव चन्द्राकर , आयोजक समिति अध्यक्ष बरातू रात्रे , सरोज बंजारे थे ।

सर्वप्रथम अतिथियों ने गुरुघासीदास बाबा के छाया चित्र पर दीपप्रज्वलन कर माल्यार्पण किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि द्वारिकाधीश यादव ने सर्वप्रथम बाबा गुरुघासीदास के जयकारे लगाए तत्पश्चात उपस्थिति जनसमुदाय को बाबा गुरुघासीदास के विचारों व सत्य के मार्ग पर चलने के लिये कहा।  एवम सभी को गुरुघासीदास जयंती की शुभकामनाएं दी ।  श्री यादव ने कहा कि हम सभी को बाबा गुरुघासीदास के बताए हुये मार्गो पर चलना होगा थी हम सभी के साथ सामाज की प्रगति होगी । 

अध्यक्षता कर रहे जनपद उपाध्याय पियुष अग्रवाल ने कहा कि जिस प्रकार बाबा गुरुघासीदास ने सत्य के मार्ग को अपनाया व मनखे मनखे एक सामान का नारा दिया तो हम सभी को इन्ही मार्गो में चलकर जातिवाद , भेदभाव , को मिटाया जा सकता है व सामाज का विकास किया जा सकता है।

Full View

Tags:    

Similar News