प्रबंधन के छात्र जापान की नवचार व्यवसायिक नीतियों से हुए अवगत

जी.एल. बजाज कॉलेज ग्रेटर नोएडा में जापान की व्यवसायिक नीतियों और प्रथाओं का भारतीय प्रबंधको के लिए इसका परिज्ञान विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया;

Update: 2018-08-07 13:17 GMT

ग्रेटर नोएडा। जी.एल. बजाज कॉलेज ग्रेटर नोएडा में जापान की व्यवसायिक नीतियों और प्रथाओं का भारतीय प्रबंधको के लिए इसका परिज्ञान विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया।

सेमिनार का शुभारंभ वाईस चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने आमंत्रित अतिथि प्रो. डॉ. जस्टिन पॉल प्रोफेसर यूनिवर्सीटी ऑफ प्यूर्टोरिका यूएसए का स्वागत किया ।

प्रबंधन के छात्रों को बताया कि यदि जापान में प्रयोग किए जाने वाले नवाचार, व्यवसायिक नीतियां, कार्यकुशलता, दक्षता जैसे गुणों का समावेश छात्र अपने व्यवसायिक जीवन में करता है तो सफलता उसके कदम चूमेगी।

संस्थान के डीन प्रो. डॉ. मुकुल गुप्ता ने प्रबंधन के छात्रों को व्यवसायिक संस्कृति के अभिज्ञान एवं उसके सूक्ष्म विश्लेषण के द्वारा विपणन की नीतियों के निर्धारण की चर्चा की। 

Tags:    

Similar News