पर्याप्त मात्रा में वेंटिलेटर एवं टेस्ट किट का इंतजाम रखें : गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत ने राज्य में कोरोना वायरस के के मद्देनजर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को आने वाले समय में करीब दस हजार वेंटिलेटर एवं अधिक से अधिक टेस्ट किट का इंतजाम करने के निर्देश दिए;

Update: 2020-03-29 00:42 GMT

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में कोरोना वायरस के के मद्देनजर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को आने वाले समय में करीब दस हजार वेंटिलेटर एवं अधिक से अधिक टेस्ट किट का इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।

श्री गहलोत ने आईसीएमआर से रैपिड टेस्ट किट को मंजूरी मिलते ही इनकी जल्दी खरीद करने के निर्देश दिए ताकि अधिक संख्या में लोगों की स्क्रीनिंग की जा सके। उन्होंने कहा कि इस रैपिड टेस्ट किट की मदद से भीलवाड़ा में व्यापक जांच करके वहां आशंकित संक्रमण को सही समय पर रोका जा सकता है। उन्होंने वेंटिलेटर की खरीद भी जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए। श्री शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों से कोरोना संक्रमण रोकने के उपायों पर चर्चा कर रहे थे।

श्री गहलोत ने भीलवाड़ा जिले को कोरोना का मुख्य केंद्र बनने से रोकने के लिए हरसम्भव उपाय करने को कहा। उन्होंने जिले से किसी के बाहर जाने को पूरी तरह से रोकने और संदिग्ध रोगियों को आइसोलेशन में रखने के साथ ही व्यापक स्तर पर स्क्रीनिंग एवं जांच करने के निर्देश दिए।

Full View

Tags:    

Similar News