मैन यू ने ब्रूनो फर्नाडेस के साथ करार की पुष्टि की

इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड ने आज स्पोर्टिग क्लब दे पुर्तगाल से पुर्तगाली खिलाड़ी ब्रूनो फर्नाडेस के साथ करार की पुष्टि कर दी;

Update: 2020-01-31 17:42 GMT

मैनचेस्टर। इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड ने आज स्पोर्टिग क्लब दे पुर्तगाल से पुर्तगाली खिलाड़ी ब्रूनो फर्नाडेस के साथ करार की पुष्टि कर दी। युनाइटेड की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक ब्रूनो ने क्लब के साथ पांच साल का करार किया है और इसमें एक साल के विस्तार का भी प्रावधान है।

25 साल के ब्रूनो ने स्पोर्टिग के लिए 137 मैचों में कुल 63 गोल किए हैं और 52 एसिस्ट भी उनके नाम हैं।

ब्रूनो अपने देश के लिए 19 मैच खेल चुके हैं।

युनाइटेड के मैनेजर ओले गनर सोल्सकाजेर ने ब्रूनो के साथ करार को लेकर खुशी जाहिर की है।
 

Full View

Tags:    

Similar News