हमीरपुर में ट्रैक्टर से रौंद कर की युवक की हत्या

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के चिकासी क्षेत्र में शनिवार शाम एक युवक की ट्रैक्टर से रौंद कर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने इसे महज एक हादसा करार देकर रिपोर्ट दर्ज की है;

Update: 2020-12-13 00:35 GMT

हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के चिकासी क्षेत्र में शनिवार शाम एक युवक की ट्रैक्टर से रौंद कर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने इसे महज एक हादसा करार देकर रिपोर्ट दर्ज की है।

पुलिस ने बताया कि बिलगांव डांडा गांव निवासी अमित कुमार (21) अपने रिश्ते के चाचा की शादी के लिये जिगनी गांव में मंडप लेने अपने मित्र के साथ गया था। वापस लौटते समय बिलगांव डांडा के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी जबकि साथी बाइक से कूद गया और बाल बाल बच गया।

वहीं मृतक के पिता छोटेलाल ने पुलिस को बताया कि गांव के धीर सिंह से उसकी पुरानी रंजिश चल रही है और उसने जानबूझकर कर ट्रैक्टर युवक की बाइक पर चढ़ा दिया।

इस संबंध में थानाध्यक्ष चिकासी विनोद कुमार ने हत्या को दुर्घटना बताते हुये धीर सिंह के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

Full View

Tags:    

Similar News