मारा गया आदमखोर बाघ, बिहार में 7 घंटे के ऑपरेशन के बाद टाइगर के आतंक का अंत

पटना के बगहा में आदमखोर बाघ को मार गिरा दिया गया है। आतंक का पर्याय बन चुके बाघ को वन विभाग की टीम ने शनिवार को मार गिराया।;

Update: 2022-10-08 16:39 GMT

बिहार: पटना के बगहा में आदमखोर बाघ को मार गिरा दिया गया है। आतंक का पर्याय बन चुके बाघ को वन विभाग की टीम ने शनिवार को मार गिराया। 9 महीने में 10 लोगो की जान लेने वाले बाघ को गोवर्धन थाना इलाके के बलुआ गांव के खेत में घेरकर शूटर्स द्वारा मार गिरा दिया है।
बलुआ गांव के खेत में बाघ के दहाड़ सुनाई देने के बाद वन विभाग की टीम ने खेत में घेरकर शूटर्स की मदद से आदमखोर शेर का अंत कर दिया। आदमखोर शेर को खत्म करने के लिए वन विभाग द्वारा चलाये गए इस ऑपरेशन में शूटर्स ने शेर को मारने के लिए 4 गोली चलाई जिसके बाद शेर को मार गिरा दिया गया। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के इस बाघ ने शनिवार को भी मां-बेटे की जान ली। बीते 3 दिनों में इस बाघ के हमले में 4 लोगों की मौत हो गई।
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व(VTR) के आदमखोर बाघ ने पिछले 9 महीनों में 10 लोगो को अपना शिकार बनाया था जिसमे 10 लोगो की मौत हो गई थी। 3 दिनों में बाघ ने 4 लोगों को मौत के घाट उतारा था। बाघ को मारने के आदेश को कल ही मंजूरी दी गई थी।
आदमखोर बाघ की मौत के बाद टीम गठित कर उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा। पंचनामा की कार्रवाई के बाद अफसरों की मौजूदगी में शेर के मृत शरीर को जलाया जाएगा। फील्ड निदेशक की उपस्थिति या ऑथराइजड अफसर की उपस्थिति में शेर के नामोनिशान को मिटा दिया जाएगा।
इस नरभक्षी बाघ का शिकार बन जाने से बगहा के जंगल किनारे बसे गांवों में आज हर ओर दहशत और भय का माहौल कायम हो गया था. हर जगह एक ही आवाज आ रही थी- भागो बाघ आया. दिन हो या फिर रात, बाघ की चहलकदमी ने ग्रामीणों के साथ वनकर्मियों की भी नींद उड़ा रखी थी। अंततः वन विभाग की टीम और स्थानीय लोगो के प्रयास से आदमखोर बाघ को मार गिरा दिया गया।

Tags:    

Similar News