स्वतंत्रता दिवस पर अहमदाबाद में बम ब्लास्ट की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुरुवार को अहमदाबाद में बम ब्लास्ट की धमकी देने वाले शख्स को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है;

Update: 2024-08-15 01:59 GMT

अहमदाबाद। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुरुवार को अहमदाबाद में बम ब्लास्ट की धमकी देने वाले शख्स को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी की पहचान कांकरिया के रहने वाले अरिहंत के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, अरिहंत ने अहमदाबाद पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके बम ब्लास्ट की धमकी दी थी। कॉल डीटेल्स के माध्यम से पुलिस ने आरोपी को कुबेर नगर से गिरफ्तार किया।

क्राइम ब्रांच एएसपी भरत पटेल ने बताया कि धमकी देने वाले युवक अरिहंत को गिरफ्तार कर लिया गया है। पढ़ाई के प्रेशर की वजह से वह मानसिक रूप से परेशान था। इस पूरे मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और आरोपी को सरदार नगर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

पुलिस ने बताया कि कथित तौर पर आरोपी ने बुधवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे पुलिस नियंत्रण कक्ष में फोन कर स्वतंत्रता दिवस के दिन बम विस्फोट की धमकी दी। कॉलर ने फोन पर यह नहीं बताया था कि वह विस्फोट कहां करेगा। धमकी भरे कॉल के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कॉलर के लोकेशन को ट्रैक किया और कुछ ही घंटे के भीतर उसे गिरफ्तार कर लिया।

Full View

Tags:    

Similar News