ममता ने गुरुदास दास गुप्ता के निधन पर जताया शोक
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने आज भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के वरिष्ठ नेता गुरुदास दास गुप्ता के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया;
कोलकाता । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने आज भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के वरिष्ठ नेता गुरुदास दास गुप्ता के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया।
सुश्री बनर्जी ने ट्वीटर पर अपने शोक संदेश में लिखा, “गुरुदास दास गुप्ता जी का अचानक निधन हो गया। उन्हें एक सांसद के तौर पर और ट्रेड यूनियन के नेता के तौर पर उनके योगदान के लिए याद किया जाएगा। उनके परिवार, दोस्तों और सहयोगियों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं।”
Saddened at the passing away of CPI leader Gurudas Dashgupta ji. He will be remembered for his contribution to the nation as a Parliamentarian and trade union leader. Condolences to his family, friends and colleagues
उल्लेनीय है कि वरिष्ठ भाकपा नेता एवं पूर्व सांसद दास गुप्ता का गुरुवार को कोलकाता में निधन हो गया।