ममता को फिर लगा झटका, तृणमूल विधायक जितेंद्र तिवारी भाजपा में शामिल

तृणमूल कांग्रेस विधायक एवं पूर्व आसनसोल मेयर जितेंद्र तिवारी मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गये;

Update: 2021-03-03 09:01 GMT

हुगली। तृणमूल कांग्रेस विधायक एवं पूर्व आसनसोल मेयर जितेंद्र तिवारी मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गये।

वह हुगली जिले के वैद्यवाटी में रैली के दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए।
इससे पहले केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो , पार्टी नेता लाकेट चटर्जी और अन्य की आपत्ति के कारण श्री तिवारी को भाजपा में शामिल नहीं किया गया था।

श्री तिवारी ने आज भाजपा में शामिल होने के बाद, “मैं भाजपा को उनके बड़े परिवार में शामिल करने के लिए धन्यवाद देता हूं। मैं किसी पर कोई आरोप नहीं लगाना चाहता। लेकिन सच्चाई यह है कि मैं अपनी पूर्व पार्टी में अपने विचार और राय व्यक्त नहीं कर सकता था। अब मैं खुलकर बात कर पाऊंगा। आज मुझे जनसभा से जय श्री राम का उदघोष करने का अवसर मिला।

प्रदेश की राजनीति में इस नये घटनाक्रम पर तृणमूल कांग्रेस महासचिव और राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा, “बहुत सारे नेता छोड़ रहे हैं। इसमें ऐसा क्या खास है। वहीं, भाजपा के कई नेता भी तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। ममता बनर्जी तृणमूल कांग्रेस का चेहरा हैं और वही एकमात्र नेता हैं जिनका हम अनुसरण कर रहे हैं। वो जो लोग छोड़कर जा रहे हैं , बदले में उन्हें कुछ नहीं मिलेगा।”

Full View

Tags:    

Similar News