गौतम डे के निधन पर ममता ने जताया शोक
टीवी कलाकार गौतम डे का आज सुबह शहर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 65 वर्ष के थे और कैंसर से पीड़ित थे
By : एजेंसी
Update: 2018-12-24 16:32 GMT
कोलकाता । प्रख्यात टीवी कलाकार गौतम डे का आज सुबह शहर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 65 वर्ष के थे और कैंसर से पीड़ित थे।
पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि वह काफी लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे और सुबह सात बजे उन्हाेंने अंतिम सांस ली।
डे कई दशकों से अभिनय की विधा में थे और जन्मभूमि धारावाहिक से उन्हें काफी लोकप्रियता हासिल हुई थी। वह कईं स्टूडियों के साथ जुड़े थे और ऐतिहासिक धारावाहिक रानी रासोमणि में काम कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनके निधन पर गहरा शाेक व्यक्त करते हुए कहा कि यह राज्य को कला के क्षेत्र में काफी बड़ा नुकसान है जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती है ।