ममता ने जादवपुर और कलकता विश्वविद्यालयों के सर्वश्रेष्ठ बनने पर दी बधाई

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जादवपुर और कलकता विश्वविद्यालय को देश के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय का दर्जा मिलने पर सभी को बधाई दी है;

Update: 2019-10-23 03:31 GMT

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जादवपुर और कलकता विश्वविद्यालय को देश के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय का दर्जा मिलने पर सभी को बधाई दी है।

क्यूएस इंडिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2020 के अनुसार कलकता विश्वविद्यालय और जादवपुर विश्वविद्यालय ने देश में सरकारी विश्वविद्यालयों में क्रमश: पहला और दूसरा स्थान पाया है।

सुश्री बनर्जी ने इस संबंध में मंगलवार सुबह ट्वीट किया और संबंधित सभी लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी।

उन्होंने ट्वीट किया, “मुझे इस रिपोर्ट को आपके साथ साझा करते हुए खुशी हो रही है कि क्यूएस इंडिया रैंकिंग 2020 के अनुसार कोलकाता और जादवपुर विश्वविद्यालयों को भारत में सभी सरकारी विश्वविद्यालयों में क्रमश: पहला और दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। सभी लोगों को मेरी तरफ से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।”

राज्य सरकार ने पिछले आठ वर्षों में राज्य में विश्वविद्यालयों की संख्या 12 से बढ़ाकर 40 कर दी है।

Full View

Tags:    

Similar News